कोंचिंग जा रही छात्रा को तमंचे की दम पर छेड़छाड़ करना पड़ोसी गाँव के युवक को पड़ा भारी

2020-09-19 4

फिरोजाबाद-:कोंचिंग पढ़ने जा रही छात्रा को तमंचे की दम पर छेड़छाड़ करना पड़ोसी गाँव के युवक को पड़ा भारी, छात्रा के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे लोगों ने युवक को दबोचा,ग्रामीणों ने युवक की डंडों से पिटाई कर उतारा आशिकी का भूत,मौके पर पहुँचे छात्रा के परिजनों ने तमंचा सही किया पुलिस के हवाले पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज कर की कार्यवाही।

Free Traffic Exchange

Videos similaires