कपड़े की रंगाई व धुलाई की इकाई जब्त

2020-09-18 1

कपड़े की रंगाई व धुलाई की इकाई जब्त

- बड़ी संख्या में कपड़े जब्त

जोधपुर. एनजीटी के आदेश पर गठित एसटीएफ ने शुक्रवार को सूंथला की फिरोज खां कॉलोनी के मकान में दबिश देकर कपड़े की अवैध रंगाई-छपाई और धुलाई की एक इकाई सील की। मौके से बड़ी संख्या में कपड़े जब्त किए गए।
एसटीएफ प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पंवार ने बताया कि फिरोज खां कॉलोनी स्थित नूर मोहम्मद पुत्र काजू खां के मकान में कपड़े की अवैध इकाई संचालित होने की सूचना पर दबिश दी गई, जहां उत्तर प्रदेश में कोसाम्बी निवासी सइदुल्लाह उर्फ रोजा पुत्र यातउल्ला अवैध इकाई चला रहा था। ६० गुणा ४० के भूखण्ड में बनी इकाई में छह कमरे बने हुए थे। छत पर तार डालकर अडाण बनाया हुआ था। उन पर २५० चुन्नियां व दुपट्टे सूख रहे थे। तीन सौ दुपट्टे धुलाई के लिए पास ही रखे हुए थे। मौके पर पानी गर्म करने की दो बड़ी भट्टियां भी थी। जिनमें कलर बनाया जाता था। साथ ही छह प्रिंटिंग टेबलें, १० हैण्ड ब्लॉक प्रिंटर, कैमिकल से भरे २० जैरीकेन, कलर के ५-६ कट्टे और रंगाई-छपाई के लिए लाए छह ड्रम भी मिले। सईदुल्लाह ने नूर मोहम्मद से यह मकान किराए पर ले रखा था। एसटीएफ की तरफ से पुलिस स्टेशन प्रतापनगर में सईदुल्लाह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires