डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, कहा: यूपी सरकार नौकरियों में कोई नए नियम लागू नहीं करेगी

2020-09-18 28

प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी में सरकारी नौकरियों में 5 साल संविदा पर रखे जाने और 50 साल में रिटायरमेंट के मामले पर बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा की यूपी सरकार नौकरियों में कोई नए नियम लागू नही करने जा रही है। यह सारी बातें काल्पनिक और अफवाह है। इसका ठीकरा विपक्ष पर फोड़ते हुए कहा की मुद्द विहीन विपक्ष युवाओं को अफवाह फैलाकर गुमराह कर रहा है। उन्होनें साफ कहा की यूपी सरकार न तो नौकरियों में पांच साल संविदा को लागू करने जा रही है और न ही पचास साल के रिटायरमेंट का कोई प्लान है। डिप्टी सीएम सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साफ तौर पर कहा की यूपी सरकार किसी भी भर्तियों में कोई भी बदलाव नही करने जा रही है और न ही भविष्य में ऐसा करने का कोई विचार है। उन्होनें युवाओं से कहा की किसी के भी बहकावे में आने की जरूरत नही है। सरकार की मंशा है की ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाए। इसकी तैयारी भी की जा रही है। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी में बढ़ते धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले में कहा सरकार गंभीर है।

Videos similaires