महीने भर से नल की टोटीओं में नहीं आ रहा पानी

2020-09-18 2

आगरा। बाह ग्राम विजोली वासी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। कई एक बार जैसे पानी की शिकायत की लेकिन जल निगम विभाग का कलेजा नहीं पसीजा। महिलाएं एवं बुजुर्ग जल निगम की पानी टंकी पर किया विरोध। गिलासों में पानी भर प्यास बुझाते दिखे और आरोप लगाया है कि टंकी पर जो ऑपरेटर है वो लाइट के कट आउट निकालकर रख देते हैं। गांव वालों को पानी की टंकी के बारे में कई एक कारण बताते हैं। गांव वालों को बहाना लगाकर डरा धमका कर वहां से भगा देते हैं। जब मीडिया कर्मी ने ऑपरेटर से बात की तो ऑपरेटर ने आरोप लगाया है कि पानी टंकी की मोटर जल गई है जोकि हमने अपने उच्च अधिकारियों से इस बात की जानकारी दी लेकिन कोई भी अधिकारी ने इस बात का मामला संज्ञान में नहीं लिया। ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत प्रधान पति संजय उपाध्याय से कई बार शिकायत की उन्होंने भी टालमटोल कर दिया।

Videos similaires