बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर घमासान मचा है. देश में करण जौहर की पार्टी की जांच की मांग उठी है. अंडरवर्ल्ड ड्रग्स रैकेट का बॉलीवुड कनेक्शन भी सामने आ रहा है. दूसरी ओर, सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत भी मिस्ट्री बनी हुई है. दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत के मौत को साथ जोड़कर देखा जा रहा है. इस मुद्दे पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका राणा ने कहा, मैं न्यूज नेशन को बधाई देता हूं जो काम मुंबई पुलिस को करना चाहिए था वह आज मीडिया कर रहा है. सीबीआई को महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस सपोर्ट नहीं कर रही है. पार्टी के बाद एक लड़की छत से कूद जाती है. ऐसा उसने क्यों किया इसके बारे में पूरा देश जानना चाहता है.