बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर घमासान मचा है. देश में करण जौहर की पार्टी की जांच की मांग उठी है. अंडरवर्ल्ड ड्रग्स रैकेट का बॉलीवुड कनेक्शन भी सामने आ रहा है. दूसरी ओर, सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत भी मिस्ट्री बनी हुई है. दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत के मौत को साथ जोड़कर देखा जा रहा है. इस मामले में एडवोकेट रेखा अग्रवाल ने कहा, सामूहिक बलात्कार का केस है दिशा सालियान का. दिशा सालियान के मां-बाप से गुजारिश है कि आप आगे आएं और बेटी के न्याय के लिए लड़ें. आपलोग चुप्पी तोड़िए, आपको आगे आना बहुत जरूरी है. आपको डरना नहीं है पूरा देश आपके साथ है.
#ExposeDishaSalianCase