न्‍यूज नेशन ने दिशा सालियान केस को नई दिशा दी : मृत्‍युंजय सिंह

2020-09-18 13

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर घमासान मचा है. देश में करण जौहर की पार्टी की जांच की मांग उठी है. अंडरवर्ल्ड ड्रग्स रैकेट का बॉलीवुड कनेक्शन भी सामने आ रहा है. दूसरी ओर, सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत भी मिस्ट्री बनी हुई है. दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत के मौत को साथ जोड़कर देखा जा रहा है. इस मुद्दे पर बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा, दिशा सालियान केस को न्यूज नेशन ने नई दिशा दी है. चश्मदीद आने वाले समय में कई और खुलासे कर सकता है. पूरा देश न्य़ूज नेशन के इस खुलासे को देख रहा है. 
#ExposeDishaSalianCase

Videos similaires