नैनपुर मंण्डलाचार पहिया वाहन के साथ डीजल चोर गिरफ्तार

2020-09-18 8

पिछले कई महीनों से मंण्डला के नैनपुर थाना क्षेत्र में डीजल चोर गिरोह ने आहाकर मचा रखा था ये लोग रात्रि के समय मे खड़े हुये वाहनों से डीजल चुरा कर चम्पत हो जाते थे। जिसकी कई वाहन मालिकों ने स्थानीय थाने में मामला भी दर्ज करा रखा जिसके चलते काफी दिनों से इन डीजल चोरों की नैनपुर पुलिस को तलाश थी। आज मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद कलर की स्कॉर्पियु खड़ी हुई हैं। जिस में कुछ प्लास्टिक की केने रखी हुई हैं। जिसके आधार पर थाना प्रभारी राजेन्द्र दुबे अपने हमराह स्टाप के साथ मुखबिर की बताई जगह पर पहुँचे और वाहन की तलासी ली गई तो उसके अंदर से 6 प्लास्टिक की कैन बरामद हुई जिनमें डीजल भरा था जिसकी कीमत करीब 17000रु के आसपास है। वाहन में बैठे युवक से पूछा गया तो बो सन्तोषजन जबाब नही दे पाया तो स्थानीय पुलिस उक्त युवक ओर वाहन को थाने लाकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो युवक ने अपना जुर्म कबूल लिया जिसके आधार पर युवक खिलाप विभिन्न धाराओं में मामला कायम कर वाहन को जप्त कर लिया गया साथ ही युवक से पूछताछ की जारही है।

Videos similaires