चलती मालगाड़ी में लगी अचानक आग से हड़कंप

2020-09-18 4

फ़िरोज़ाबाद रेलवे की मालगाड़ी में लगी अचानक आग। फ़िरोज़ाबाद के चन्द्रवार गेट की पुलिया से गुजरते समय कैमरे में कैद हुई आग की लपटें। आग लगी होने के बावजूद चलती रही ट्रेन, कुछ दूरी पर फ़िरोज़ाबाद रेलवे स्टेशनमालगाड़ी के एक डिब्बे में लगी आग। कुछ दूर जाकर रुकी मालगाड़ी, अचानक लगी इस आग से हर कोई रह गया हक्का बक्का।