सीबीआई को अधिकार है कि वह इस केस से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करे : वेद भूषण 

2020-09-18 8

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर घमासान मचा है. देश में करण जौहर की पार्टी की जांच की मांग उठी है. अंडरवर्ल्ड ड्रग्स रैकेट का बॉलीवुड कनेक्शन भी सामने आ रहा है. दूसरी ओर, सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत भी मिस्ट्री बनी हुई है. दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत के मौत को साथ जोड़कर देखा जा रहा है. इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण  ने कहा, इस केस की जांच सीबीआई, एनसीबी, ईडी, मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस कर रही है. सीबीआई सिर्फ करप्शन की डायरेक्ट जांच करती है.
#ExposeDishaSalianCase

Free Traffic Exchange