लोकसभा में यह पहला मौका था जब किसी सांसद ने सिंधी भाषा में सिंधी समाज की मांगें प्रमुखता से उठाई। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी सिंधी समाज के हैं। उन्होंने गुरुवार को संसद में सिंधी समाज के कल्याण के लिए सात मांगें रखीं। गौरतलब है कि स्वच्छता में नंबर वन आने वाले इंदौर शहर के सांसद भी कोरोनाकाल में सबसे सक्रिय रहने वाले नंबर -वन सांसद बने हैं। लालवानी ने कहा कि सिंधी कला और सिंधी संस्कृति दुनिया में सबसे पुरानी है। पाकिस्तान के सिंध से आए लोगों की हालत आज ठीक नहीं हैं। सिंधी समाज के लिए देश में भी सिंधी प्रदेश बनाया जाना चाहिए। उनके विकास के लिए सिंधी कल्याण बोर्ड और राष्ट्रीय स्तर की सिंधी अकादमी की स्थापना की जाना चाहिए। साथ ही सिंधी विश्वविद्यालय खोला जाना चाहिए।