भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने RJD पर साधा निशाना, कहा- लालटेन में न तेज है और न प्रताप

2020-09-18 168

पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा दमखम दिखा रही हैं। इसी कड़ी में भाजपा की तरफ से पटना में आरजेडी के खिलाफ लगातार बयानबाजी की गई। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राजद के खिलाफ जमकर बोला। तेजस्वी और तेज प्रताप यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालटेन में न तेज है और न प्रताप है, सिर्फ नाम है। वहीं दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के लिए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरजेडी को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि एक लोटा पानी से आरजेडी का तर्पण होगा।

Videos similaires