सिपाही ने दिव्यांग को पत्नी के सामने पीटकर किया लहूलुहान

2020-09-18 10

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के सदर बाजार में सिपाही ने पार की क्रूरता और दबंगई की सारी हदें,पैर से दिव्यांग व्यक्ति को उसकी ही पत्नी के सामने पीटकर किया लहूलुहान, हांथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा दिव्यांग, सिपाही दिव्यांग को घसीटते हुए ले गया थाने, थाने में सिपाही ने दिव्यांग को मारा जोरदार झापड़,बेचारा दिव्यांग मुँह के बल गिरा,ई रिक्शा हटाने को लेकर सिपाही किरन पाल के कोप का भाजन हुआ बेचारा दिव्यांग, दिव्यांग चलाता है ई रिक्शा,पति को पीटता देख रोती बिलखती रही दिव्यांग की पत्नी,दिव्यांग की पत्नी है गर्भवती,दवा दिलाने जा रहा था पीड़ित दिव्यांग युवक,पीड़ित दिव्यांग के मुंह से निकल रहा खून,सौरिख थाने में तैनात है दबंग सिपाही।

Videos similaires