प्रयागराज: PM मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगारी और संविदा के तहत भर्ती के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन

2020-09-18 182

प्रयागराज। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस पर जहां भाजपाई खुशियां मनाने में लगे हैं वहीं विपक्षी पार्टियां अपना विरोध दर्ज करा रही हैं और लोग सड़कों पर उतर कर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रयागराज के बालसन चौराहे पर सरकार द्वारा संविदा के तहत नौकरी देने की बात पर नाराज युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान युवा मंच के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच प्रदर्शन के दौरान झड़प होने के बाद पुलिस ने लाठियां भांज कर प्रदर्शन करने वालों को खदेड़ा इस दौरान प्रदर्शन करने वालों की तरफ से पुलिस पर पत्थर भी फेंकने के साथ कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई गए। प्रयागराज में युवा मंच के साथ-साथ सपा और कांग्रेस भी सड़क पर उतर कर सरकार के कार्यों का विरोध कर रही है।

Videos similaires