कानपुर -चकेरी में चल रहा था स्पा की आड़ में जिस्म फिरोशी का धंधा।एएसपी कैंट ने चकेरी पुलिस के साथ मारा छापा। मौके से 5 लड़कियां और संचालक गिरफ्तार।सनिगवां पुलिस चौकी की शह पर चल रहा था स्पा सेंटर। एएसपी ने एक सिपाही को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा। सिपाही ने जिस्म फिरोशी के धंधे को कर दिया उजागर।