मात्र डेढ़ मिनट में बोलेरो कैम्पर चुरा ले गए चोर

2020-09-17 7

मात्र डेढ़ मिनट में बोलेरो कैम्पर चुरा ले गए चोर

- रावण का चबूतरा के पीछे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने कैम्पर चुराई

जोधपुर.
शास्त्रीनगर थानान्तर्गत रावण का चबूतरा के पीछे कल्पतरू शॉपिंग सेंटर में खड़ी बोलेरो कैम्पर गुरुवार तड़के बाइक सवार दो युवक मात्र डेढ़ मिनट में चुराकर ले गए। पुलिस ने सुबह नाकाबंदी करवाई, लेकिन कैम्पर का पता नहीं लग पाया।

पुलिस के अनुसार जगदम्बा कॉलोनी निवासी रामसिंह ने अपनी बोलेरो कैम्पर बुधवार रात रावण का चबूतरा के पीछे कल्पतरू शॉपिंग सेंटर में दुकान के सामने सड़क किनारे खड़ी की थी। वे गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे दुकान पहुंचे तो कैम्पर नहीं मिली। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर तड़के ३.१२ बजे कैम्पर के चोरी होती नजर आई। बाइक सवार दो युवकों ने पहले रैकी की और फिर कैम्पर के पास पहुंचे। चालक बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा। दूसरे युवक ने मात्र डेढ़ मिनट में ताला तोड़ा और स्टार्ट कर लेकर चलता बना।
कैम्पर मालिक थाने पहुंचा और वाहन चोरी की सूचना देकर जिलेभर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन कैम्पर का कोई सुराग नहीं लग पाया।