प्रयागराज में दरोगा का वर्दी में शराब पीने का वीडियो हुआ वायरल
2020-09-17 1
प्रयागराज। दरोगा का वर्दी में शराब पीने का वीडीओ हुआ वायरल, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने दरोगा को किया निलंबित। शंकरगढ थाने में तैनात दरोगा रजनीश कुमार सिंह का वीडीओ हुआ था वायरल, जांच के बाद एसएसपी ने दरोगा के वर्दी में शराब पीने पर की कार्रवाई।