शामली की कांधला कस्बे के मोहल्ला कानूनगोयान में एक सप्ताह पूर्व किसान के घर से चोरों ने लाखों रूपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों रूपये की नगदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। मामले में पुलिस के अहम सुराग हाथ लगे है। एक सप्ताह पूर्व कस्बे के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी किसान अशोक पुत्र कर्ण सिंह घर से चोरों ने मकान में घुसकर मकान से लगभग 18 तोले सोने और 52 तोले चांदी के जेवरात सहित 45 हजार रूपये की नगदी को चोरी कर ली थी। किसान को सो कर उठने के बाद घर में चोरी की जानकारी हुई थी। पीड़ित किसान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। गुरूवार को पुलिस को मामले में अहम सुराग हाथ लगे है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र हीं घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह का कहना है कि घटना के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे है। शीघ्र हीं घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।