भारतीय किसान संघ द्वारा आज आलोट तहसील में तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया गया

2020-09-17 4

आलोट भारतीय किसान संघ की किसानों की समस्या को लेकर के आज सदस्यगण किसान संघ के पदाधिकारी व किसान भाई सभी साथी गण उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन किया गोवीन्द जी शर्मा, ईशवर लालजी पाटीदार, मंत्री महोदय गोपाल सिंह जी, पिपलिया सिसोदिया देवीलाल जी, पाटीदार रामनिवास जी, पाटीदार पारस जी, पाटीदार नारायणी से श्याम जी, मालवीय धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, विक्रमगढ़ से तेज बहादुर सिंह, सेमलिया लालजी पाटीदार, कृष्ण पाल सिंह, सेमलिया से सभी किसान संघ के सदस्य गण उपस्थित थे। सभी किसान भाइयों को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी। 

Videos similaires