मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में देवी अहिल्या लाइट एंड साउंड एसोसिएशन संगठन और इंदौर लाइट एंड सांउड एसोसिएशन संगठन के अध्यक्ष नवीन जैन ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा करते हुये बताया कि कोरोना महामारी के इस समय में सबसे ज्यादा लाइट एंड सांउड संगठन पर बुरा असर पड़ा है। शासन-प्रशासन सभी को याद है कि शादी ब्याह अपनों के बीच होता है। अपनों का स्वास्थ्य उनकी देखभाल करना अपना ही कर्तव्य होता हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही हम सब शादी ब्याह में एक हजार या 15 सौ लोगों को बुलाते हैं, लेकिन हम प्रशासन से उम्मीद करते हैं कि अब 500 लोगों को ही बुलाने की अनुमति दे जिससे की सभी लोगों का काम शुरू हो सकें।