भारत और चीन के बीच वास्तवित नियंत्रण रेखा पर चनाव अपने चरम पर है. एलएसी पर दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने हैं. चीन की चालबाजी को देखते हुए भारतीय सेना (Indian Army) ने अब 155 मिमी की होवित्जर तोप तैनात करने शुरू कर दिए हैं. वहीं कैप्टन ताशी से जानते हैं कि बॉर्डर पर किस तरह के हालात हैं
#Indiachinafaceoff #LAC #Indianarmy