जनपद उन्नाव में तैनात जिला विकास अधिकारी राम उजागिर द्विवेदी के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने मनीष कुमार को जनपद उन्नाव का नया जिला विकास अधिकारी नियुक्त किया है। आज अपने कार्यभार ग्रहण करने के प्रथम दिन उन्नाव आगमन पर जनपद उन्नाव की सीमा पर ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने अपने साथियों के साथ फूल माला गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद उनकी अगवानी करते हुए उन्हें विकास भवन स्थित उनके कार्यालय लेकर गए। जहां पर जिला विकास कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार, मनोज बाबू, राजू यादव, स्टेनो दीपक सिंह, खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर, पंकज, गौतम, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र सिंह आदि ने दफ्तर में भी उनका स्वागत करके सम्मान किया।