भाजपा कार्यकर्ताओं ने शामली में हर्षोल्लास के साथ मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

2020-09-17 7

शामली। गुरूवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर जहां स्वच्छता अभियान चलाया गया वही केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का व्याख्यान किया गया। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष घनश्याम पारचा द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर पिछले एक सप्ताह से भारत स्वच्छता अभियान का समापन किया गया। इस दौरान उन्होने शहर के नानूपुरा, नाला पटरी, हाजीपुरा, दयानंदनगर, मोनिननगर आदि स्थानों पर साफ सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भाजपा नेत्री डा. ज्योति जैन ने व जिलाध्यक्ष घनश्याम पारचा द्वारा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को साथ लेकर आसपास क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष नसीम भूरा, बादल गौतम, योगेंद्र निर्वाल, सन्नी शर्मा, मुकुल नामदेव, डा. सुरेश रघुवंशी, मनववर, हैदर, अरशद ,नाजिम आदि मौजूद रहे।

Videos similaires