थाना मौरावां पुलिस द्वारा शातिर अंर्तजनपदीय वाहन चोर सूरज उर्फ घंटोरी पुत्र छिट्टन लोधी नि0 ग्राम अहेसा थाना मौरावां,उन्नाव को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सूरज के कब्जे से एक स्पेलन्डर मोटर साइकिल, एक सुपर स्पेलन्डर मोटर साइकिल व एक हीरो ग्लैमर मोटर साइकिल बरामद की गयी। दो मोटर साइकिल थाना मौरावां के सरैया बाजार, ठकुरी बाजार व एक मोटर साइकिल जनपद रायबरेली के थाना खीरो में पंजीकृत अभियोग से संबन्धित है, प्रभारी निरीक्षक मौरावां व उनकी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को बसहा तिराहा थाना मौरावां से एक चोरी की मोटर साइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार तथा नशादेही पर बरामद की गई दो मोटर साइकिल।