भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) हमेशा अपनी तेज रफ्तार की बॉलिग से बल्लेबाज का विकेट उखाड़ने को लेकर चर्चा में रहते है.... उन्होने साल 2012 में भारतीय टीम (Indian Cricket team) में डेब्यू किया था.... लेकिन क्रिकेट में डेब्य़ू करने से पहले से ही भुवनेश्वर ने प्यार के पिच पर बॉलिग कर रहे हैं.... .... जी हां भुवनेश्वर की लव स्टोरी टीम इंडिया में उनके शामिल होने से पहले शुरू हुई थी........ उन्होंने 2017 में नुपूर नागर (Nupur Nagar) से शादी की थी..... दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते थे....... भुवनेश्वर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था.... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट भुनेश्वर और नुपूर के लव स्टोरी के बारे में.....
#BhuvneshwarKumar #IndianCricket #NupurNagar