राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के हालिया ट्वीट पर अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है। विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह जाकिर नायक को मंच से शांतिदूत बता चुके हैं जबकि वह देशद्रोही है, जाकिर नायक धर्मांतरण कराता है। नक्सलवादियों को संरक्षण देता है, यह जांच में पाया गया है। दिग्विजय सिंह वोट की राजनीति के कारण किसी की भी महिमामंडन कर सकते हैं, उन्हें परहेज नहीं है कि वो व्यक्ति कौन है, देशद्रोही है या समाज द्रोही है। कम से कम राजनेताओं को ऐसे बयानबाजी से बचना चाहिए। विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह मुझसे उम्र में बड़े हैं। कम से कम ऐसे लोग जो समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, उनके समर्थन में उन्हें खड़े नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि अपने हालिया ट्विट में दिग्विजय सिंह ने दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद का समर्थन किया है। साथ ही कहा है कि गांधीवादी लोग हिंसक प्रवृत्ति के नहीं होते हैं। मैं उमर खालिद के साथ हूं।