प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ। यूपी सरकार के 5 साल संविदा पर नौकरी करने के फैसले के विरोध में लगातार प्रतियोगी छात्र आंदोलन कर रहे हैं। आज भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के नजदीक बालसन चौराहे पर सुबह से ही छात्रों की भीड़ जुटी और सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे । इस दौरान आंदोलनकारियों को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा था लेकिन प्रतियोगी छात्रों की भीड़ मौके पर बढ़ती गयी। उन्हें हटाने के लिए बातचीत के दौरान पुलिस से नोकझोंक शुरू हो गयी । देखते ही देखते भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी । जिसके बाद पुलिस और प्रतियोगियों के बीच भिड़ंत हो गयी पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा । जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गयी और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया । इस दौरान भीड़ के पथराव से कई गाड़ियों और रोडवेज की बस क्षतिग्रस्त हो गयी।