कोरोनावायरस के 97,894 नए मामले, अब तक 51 लाख से ज्यादा संक्रमित

2020-09-17 224

भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 97,894 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 51 लाख से अधिक हो गई। वहीं, गुुुुरुवार तक 40 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो गए।


केंद्रीय ‌मंत्री प्रहलाद पटेल कोरोना पॉजिटिव। ट्वीट कर कहा, कल रात में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 97,894 नए मामले सामने आए। 82,719 स्वस्थ और 1,132 की मौत। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,18,254 हुई। इनमें से 10,09,976 एक्टिव मामले, 40,25,079 स्वस्थ और 83,198 की मौत।


ICMR द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 11,36,613 लाख से ज्यादा सेम्पल्स की टेस्टिंग, अब तक 6,05,65,728 नमूनों की जांच हुई। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 23,365 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 11,21,221 हो गई।