अंबेडकरनगर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है। अब जिले में बिना मास्क पहनकर बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही फाइन वसूला जाएगा। अब ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी, जो मास्क तो लगाए रहते हैं, लेकिन बात करने के दौरान मास्क निकाल देते हैं या फिर मास्क नीचे कर लेते हैं। फाइन की यह राशि लोगों से पकड़े जाने पर तुरंत ली जाएगी। इंसान अकेली एक ऐसी जाति है जो कि बिना जाने अपने हाथों से चेहरे छूने के लिए जानी जाती है। उसकी या आदत नये कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी बीमारियों को फैलने में मदद करती है। महिला थाना एसओ अकबरपुर द्वारा कस्बा शहजादपुर चौक मे चेकिंग की। उन्होंने चालान किए और सभी से जुर्माना जमा कराया। उन्होंने हिदायत दी कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकले।