करण जौहर के मामले की जांच होनी चाहिए : पारुल खेड़ा

2020-09-16 10

करण जौहर जैसे पार्टीबाजों पर क्यों ना आए जांच की आंच? करण जौहर के घर में 'उस रात' क्या हुआ था? क्‍या करण जौहर की पार्टी की होगी जांच? इस मुद्दे पर सामाजिक कार्यकर्ता पारुल खेड़ा ने कहा, बिलकुल जांच करनी चाहिए, जैसा कि रिया जी बोल रही हैं कि करण जौहर ने जांच से मना तो नहीं किया है. अगर उन्हें सफाई देनी होगी तो देंगे.#InvestigateKaranJohar #DeshKibahas