अगर किसी नेता ने यह काम किया होता तो क्‍या जांच की मांग नहीं होती : मनजिंदर सिंह सिरसा

2020-09-16 1

करण जौहर जैसे पार्टीबाजों पर क्यों ना आए जांच की आंच? करण जौहर के घर में 'उस रात' क्या हुआ था? क्‍या करण जौहर की पार्टी की होगी जांच? इस मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, करण जौहर के घर पर हुई पार्टी की जांच होनी चाहिए. वीडियो में जो कलाकार दिखाई दे रहे हैं वो अपनी नाक साफ कर रहे हैं. आप मुझे बताइए कि अगर ये काम एक पॉलिटिकल पार्टी के नेता ने की होती तो क्या देश जांच की मांग नहीं करता. जब मुंबई पुलिस ने हमारी बात को इग्नोर किया तब हमने एनसीबी से जांच की मांग की. मैंने कभी ये नहीं कहा कि करण जौहर को जेल भेज दो. मैंने तो सिर्फ जांच की मांग की है.#InvestigateKaranJohar #DeshKibahas