विद्युत कर्मचारी व उपभोक्ता में मारपीट, पुलिस जांच में जुटी

2020-09-16 15

शामली। कांधला कस्बा एलम में बिजलीघर पर बिल जमा करने गए उपभोक्ता और बिजलीघर पर तैनात एसएसओ के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि उपभोक्ता के द्वारा केश रूम में घुसकर कंप्यूटर और सरकारी कागजों को फाड़ दिया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। थाना क्षेत्र के कस्बा एलम के पूर्वी आजाद नगर निवासी अंकित पुत्र बल्लम बुधवार को बिजलीघर पर बिजली का बिल जमा करने के लिए गया था। पीड़ित उपभोक्ता का आरोप है कि बिजलीघर पर तैनात कर्मचारी कई दिनों से सरवर डॉउन होने की बात कहकर टाल रहे है। बुधवार को भी कर्मचारियों नें उपभोक्ता का बिल जमा नहीं किया, इसी बात को लेकर उपभोक्ता और बिजलीघर पर तैनात एसएसओ अमित पंवार के बीच कहासुनी हो गई। दोनों के बीच बिजलीघर पर हीं जमकर मारपीट हुई। एसएसओ अमित पंवार का आरोप है कि उपभोक्ता ने केश रूम में घुसकर कंप्यूटर और सरकारी कागजों को फाड़ दिया है, जबकि उपभोक्ता का आरोप है कि बिजलीघर पर तैनात कई कर्मचारियों ने उसकी पिटाई की है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Videos similaires