मूर्ति तोड़े जाने को लेकर करणी सेना, भीम आर्मी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

2020-09-16 0

अहेरीपुर में मंदिर के अंदर मूर्ति तोड़े जाने को लेकर करणी सेना ओर भीम आर्मी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहेरीपुर में कल बीती रात को मंदिर के अंदर मूर्ति तोड़े जाने को लेकर आज भीम आर्मी पर करणी सेना द्वारा बकेवर थाने में लिखित शिकायत पत्र दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर बकेबर थाना पुलिस द्वारा शिकायत पत्र लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर राघवेन्द्र प्रताप सिंह जिला संगठक रविप्रताप सिंह जादौन ब्लॉक, अध्यक्ष शैलेश सेंगर, वीरेश ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष सहिदेव सगर, संगठन मन्त्री कुलदीप सिंह, भावेन्दर सिंह, ब्लॉक मह मन्त्री महेवा विशाल सिंह चौहान, शिवकुमार, लालू राजावत, विजय राजावत, लोकनदृ चौहान अंकित चौहान, धुरव भदौरिया ऋषभ चौहान, जिम्मी चौहान सेकड़ो की संख्या करणी सेना के अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। 

Videos similaires