An office memorandum from the Ministry of Expenditure of the Ministry of Finance claims on social media that the central government has banned the recruitment of new jobs.The Department of Expenditure released this note on September 4. It is stated in this memo that the Treasury Department has issued instructions from time to time on the management of expenditures to reduce public and non-development expenditures. Watch video,
सोशल मीडिया पर एक खबर बेहद वायरल है. जिसमें वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के एक कार्यालय ज्ञापन के हवाले से ये दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने नई नौकरियों की भर्ती पर रोक लगा दी है. व्यय विभाग ने 4 सितंबर को इस ज्ञापन को जारी किया था. इस ज्ञापन में सबसे अधिक चर्चा हुई दूसरे पन्ने पर मौजूद निर्देशों की.जानिए क्या है इस खबर का सच?
#FactCheck #ModiGovernment #NewJobs