नारायण सेना के द्वारा गठन का हुआ आयोजन

2020-09-16 1

इटावा जनपद में बुधवार को नारायण सेना के संरक्षक मनीष यादव के द्वारा नारायण सेना का गठन किया गया। इस दौरान नारायण सेना में जुड़ने वाले लोगों का मनीष यादव के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान मनीष यादव ने नारायण सेना से जुड़े लोगों को हार माला पहनाकर सम्मानित किया और नारायण सेना को मजबूत बनाने को कहा।