kota boat accident : loksabha speaker mourns death of 14 people

2020-09-16 61

जिले के खातोली थाने के गोठड़ा गांव में चंबल नदी में नाव डूबने से करीब 14 लोगों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चिंता व्यक्त की है। मामले को लेकर लोकसभा सचिवालय लगातार जिला प्रशासन से संपर्क साधे हुए है। स्पीकर बिरला ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में घटित इस हादसे से पीड़ा पहुंची है। पीड़ित परिवारों से मैंने बात की है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।