मैनपुरी जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि विगत 2 दिन पूर्व भोगांव के ग्राम अलीपुर खेड़ा में ड्यूटी के दौरान रात के समय होमगार्ड ने एक स्वर्णकार की दुकान से बल्ब निकालने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके आधार पर जांच में होमगार्ड दोषी पाया गया। इसके तहत होमगार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।