सपा नेता को पुलिस ने क्रेशर कारोबारी के यहाँ जाने से रोका, सपाइयों ने किया प्रदर्शन
#lockdown #coronavirus #craser karobari #sapa neta #pardarshan
यूपी के हमीरपुर में योगी सरकार के बढ़ रहे जंगल राज और लगातार हो रही ब्राम्हणो की हत्या के खिलाफ सपाइयों का जबर जस्त प्रदर्शन देखने को मिला साथ ही सपाइयों की पुलिस से नोक झोंक भी हुई आपको बता दे की कुछ दिन पूर्व हुई महोबा में क्रेशर कारोबारी इंद्र कांत त्रिपाठी की हत्या के मामले आज परिवारीजनों से मिलने सैकड़ो सपाई महोबा जा रहे थे जिन्हें हमीरपुर पुलिस द्वारा हमीरपुर बस स्टैंड में ही रोक दिया गया जिसके बाद सपा जिला अध्यक्ष समेत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र मिश्रा के साथ सैकड़ों सपाई धरने पर बैठ गये और आगे जाने की बात कहने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे जाने नही दिया फिलहाल पुलिस ने सपा नेताओं से साथ सैकड़ो सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ साथ सपाइयों के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी है साथ ही जिले की सीमाओं में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। क्रेशर कारोबारी के हत्या के मामले में पूर्व एसपी महोबा आरोपी है सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि हम लोग पीड़ित परिवार को संतावना देने महोबा जा रहे थे।