अंबेडकरनगर: योगी के रामराज में सेक्रेटरी घूस ले रहा, वीडियो वायरल

2020-09-16 6

अंबेडकरनगर- सरकार जहां घूस व भ्रष्टाचार पर रोक लगा रही है वही अधिकारी उसका पलीता लगा रहे हैं। कटेहरी ब्लाक के सेक्रेटरी का घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल । वायरल वीडियो में सांफ तरीके से सेक्रेटरी रविंदर वर्मा को देखा जा रहा है कि गरीब पीड़ित से घूस ऐठं रहा है। जब पीड़ित अपनी जेब से पैसा देने लगा और कहा कि साहब परेशान ना करें काम कर दें तो सेक्रेटरी रविंद्रर वर्मा कहता है कि इतने में काम नहीं चलेगा। भ्रष्ट सेक्रेटरी ने कहा कि हमारे यहां पैसा लाओ और काम ले जाओ। आखिर ऐसे भ्रष्ट सेक्रेटरी पर उच्च अधिकारियों की नजर क्यों नहीं पड़ रही है।

Videos similaires