महाराजपुर थाना क्षेत्र के कोडर गांव में महिला कि हत्या। महिला का नाम प्रेमा यादव उम्र 35 वर्ष पति का नाम विपिन यादव उर्फ नवाब सिंह है। महिला की हत्या मामले में जानकारी मिल रही है कि महिला का शव गांव के बाहर खेतों में एक छोटे से बगीचे के पेड़ में रस्सी के सहारे टंगी हुई थी तथा जब पुलिस को सूचना दी गई, तो मौके पर पहुंची पुलिस को शव पेड़ से करीब 10 कदम की दूरी पर घसीट कर डाला गया था। पेड़ के पास महिला की टूटी हुई चूड़ी पड़ी हुई है, से अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला के साथ मारपीट भी हुई है। मौके पर थाना अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मौजूद है फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे है।