इंदौर: पुलिसकर्मी के खिलाफ वाल्मीकि समाज के लोगों ने आईजी को सौंपा ज्ञापन, सस्पेंड करने की मांग की

2020-09-16 50

इंदौर में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने नगर निगम को अधिकार दिए हैं कि वे बिना मास्क के लोगों के चालान बनाए। इसी के चलते इंदौर में निगम के कर्मचारी जगह-जगह खड़ा होकर बिना मास्क पहने लोगों के चालान बना रहे हैं। मंगलवार को इंदौर के मुसाखेड़ी चौराहे पर जब एक पुलिसकर्मी बिना मास के गुजर रहा था तो निगम के कर्मचारी अजीत कल्याणी ने उन्हें रोका और मास्क नहीं होने पर जुर्माना भरने की बात कही। इस बात को लेकर पुलिस कर्मी सईद खान से निगम कर्मी की बहस हुई और दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। इसी बात को लेकर मामला जब आजाद नगर में पुलिसकर्मी की शिकायत पर निगम कर्मी अजीत कल्याण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी बात से नाराज होकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने आज इंदौर के आईजी को ज्ञापन सौंपा और वस्तु स्थिति से अवगत कराया और पुलिस कर्मी को सस्पेंड करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।

Free Traffic Exchange

Videos similaires