आगरा: विधुत विभाग की घोर लापरवाही, जनता की सूज बूज से टली घटना

2020-09-16 2

आगरा- अछनेरा-विधुत विभाग की टीम बकाया वसूलने बागोर में पहुची। उसी दौरान बागोर में पोल का तार टूट गया रमेश कुमार नोडल अधिकारी ने चालू लाइन का तार रस्सी से पोल से ही बदबादिया। लाइन बंद नहीं कराई तार बीच रोड पर ही लटका रहा लाइन चालू रहीं इसी दरमियान पीकब मेटाडोर आ गई, जनता ने पीकब को रोका और बताया कि विधुत लाइन चालू है काफी देर तक रोड जाम रहा। इसके बाद लाइन बंद कराईं तारों को जोड़ा गया। यह विधुत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हम जो चाहंगे वो ही होग, जाओं जा करना है कर लो।

Videos similaires