पिता ने अपने नवजात पुत्र को 60000 रुपये में बेच दिया
#lockdown #nashebaz #pita #navjat putra #60000 me becha
उन्नाव. नशेबाज पिता ने अपने नवजात पुत्र का सौदा कर नशे की लत पूरी करने की। जिसकी जानकारी मां को होने पर उसने आनन-फानन कोतवाली पहुंच गई। मां ने तहरीर मेे अपने पति के करतूतों की जानकारी दी और मासूम की वापसी की गुहार लगाई। मां की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने मासूम को बरामद कर मां के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिता ने मासूम के बदले पैसे लिए हैं। जिसके लिए गोदनामा भी लिखवाया गया है। नवजात की बरामदगी हो चुकी है। पिता की तलाश जारी है।