राज्यमंत्री साध्वी गीता प्रधान की स्कॉर्पियो गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

2020-09-16 2

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते चले जा रहे हैं, अब तक अपराधी आम इंसान के साथ ही वारदात को अंजाम दे रहे थे, लेकिन अब उसके हौसले देखिए कि वह विधायक और मंत्रियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला के बुद्धि विहार में उस समय सामने आया जब उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री एवं एस सी / एस टी आयोग की सदया साध्वी गीता प्रधान की स्कॉर्पियो गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। बताया गया है कि उनके घर के बाहर स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी, तभी स्कूटी पर आए अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया गया । जब तक कोई कुछ समझ पाता। तब तक अज्ञात बदमाश गाड़ी के शीशे तोड़कर फरार हो चुके थे। साध्वी गीता प्रधान इस समय लखनऊ में होने के कारण उनके भाई के द्वारा थाना मझोला को पुलिस को अवगत कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम का जायजा लिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल करना शुरू की है।

Videos similaires