तहसीलदार से जब इस सम्बंध में जानकारी की गई तो बताया अशोक चौबे का तहसील से कोई काम पेंडिंग नही है। उनका रजिस्ट्रेशन करा दिया गया था। रजिस्ट्रेशन होने के बाद उनका आधार कार्ड एवं एकाउंट में नाम मैच में दिक्कत आ रही थी।उस की बजह से समस्या आ रही थी ।जो जांच हो गई है।और जल्द ही करा दिया जाएगा।