Vishwakarma Puja 2020: विश्वकर्मा पूजा अब तक 17 सितंबर को क्यों मनाई जाती, इस बार क्यों बदला दिन

2020-09-16 1

Vishwakarma Puja is celebrated on 16 September 2020 this year. But from past several years Vishwakarma Puja is celebrated on 17 th september every year. As per Hindu mythology and Hindu Panchang, know the secret why date of vishwakarma puja is fixed and it does not change.

हिंदू धर्म में हम सभी हर त्यौहार को तिथि के मुताबिक मनाते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार ही हम सभी अपने त्यौहार को मनाया जाता है। लेकिन विश्वकर्मा जयंती उन चंद त्यौहारों में से ऐसी है जिस हमेशा से ही 17 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन पूजा करने से व्यापारियों को विशेष फल की प्राप्ति होती है। लेकिन इस वर्ष यह विश्वकर्मा पूजा 16 सितंबर को पड़ रही है। ऐसे में एक सवाल तो यह भी बनता है कि आखिर हर वर्ष विश्वकर्मा पूजा एक ही दिन यानी 17 सितंबर को ही क्यों मनाई जाती है। वीडियो में जानें इसका कारण क्या है ? मान्यता है कि अश्विन कृष्णपक्ष की प्रतिपदा तिथि को भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। लेकिन कुछ लोगों का मानना यह भी है कि भाद्रपद की अंतिम तिथि को विश्वकर्मा पूजा करना बेहद शुभ होता है। ऐसे में सूर्य के पारगमन के मुताबिक ही विश्वकर्मा पूजा के मुहूर्त को तय किया जाता है। यही कारण है कि विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को मनाई जाती है।

#VishwakarmaPuja2020 #VishwakarmaPujaDateFix #VishwakarmaPujaDateChange

Videos similaires