मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के कवंला गांव जो चम्बल नदी के पास बसा है अभी अभी सुर्ख़ियों में मीनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध है उस जगह तीन युवक भुवानीसिंह महावीर सिंह एंव विनोद मीनी गोवा मे सुकेत राजस्थान से घुमने आये थे, तीनो युवक द्वारा मीनी गोवा की चम्बल नदी मे नहाते समय नदी की गहराईयो में चले गये। जिस कारण तीनो युवक में से एक युवक विनोद तैरकर बाहर आ गया ओर दो युवक वही पर रह गए गये जिसकी जानकारी उसके साथी ने बाहर आकर दी उसके बाद पुलिस खबर दी गई। दोनो युवक कल नहाते समय नदी में डूबे थे प्रशासनिक अमला ने मौके पर पहुच कर दोनों यूवको की तलास जारी की दोनों युवको में से एक युवक महावीर को मृत रुप में बाहर निकाला और पी एम के लिये हास्पीटल भेजा दुसरे युवक भुवानीसिंह की तलाश की जा रही है।