उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला कारागार से दो बंदी फरार हो गए हैं। मंगलवार सुबह गिनती के बाद इसका खुलासा हुआ तो जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। एसपी समेत पुलिस महकमे के अफसर जेल पहुंचे और छानबीन किया। निरुद्ध कैदियों के मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई है। बताया जा रहा है कि जेल के अधिकारियो पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। जानकारी के अनुसार जिले के शिवगढ़ के शेरगढ़ मजरे पडरिया निवासी शारदा पुत्र रामफेर को चोरी के आरोप में पांच सितंबर को जेल भेजा गया। वहीं सलोन के अतरथरिया गांव के रंजीत दुष्कर्म के मामले में तीन सितंबर को जिला कारागार लाया गया। दोनों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन बैरक में रखा गया था। अस्पताल प्रशासन के अनुसार सोमवार रात गिनती के दौरान दोनों मौजूद थे मगर मंगलवार की सुबह गिनती में वे नदारद थे। इसकी सूचना जेल प्रशासन द्वारा तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर एसपी श्लोक कुमार समेत एएसपी, सीओ जेल पहुंच गए।