लोकायुक्त के छापे के बाद तीन प्रभारी सी.एम.ओ. निलंबित। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज श्रीवास्तव ने तीन प्रभारी मुख्य. नगरपालिका अधिकारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की है। दो उज्जैन जिले से तथा एक शाजापुर से। इन तीनों अधिकारियों के विरूद्ध लोकायुक्त पुलिस द्वारा छापा मारने की कार्यवाही की गई थी। निलंबित अधिकारियों में (1)कुलदीप किंशुक प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद् बडनगर जिला उज्जैन, (2) वीरेन्द्र मेहता प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद् पोलपयकलां जिला शाजापुर, 3) प्रदीप शास्त्री प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद् महिदपुर जिला उज्जैन शामिल हैं। गौरतलब है कि बड़नगर सीएमओ के खिलाफ आज सुबह लोकायुक्त ने कार्रवाई की थी तथा शाम को विभाग की ओर से निलंबन की कार्रवाई की गई है। !!