इटावा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर के निर्देश के बाद बकेवर पुलिस ने बैंकों और सराफे की दुकानों का लिया जायजा। इस मौके पर बकेवर कस्बा इंचार्ज ने बकेवर में बैंकों की अच्छी तरीके से जांच पड़ताल की और जो लोग बेवजह बैंकों के आसपास दिखाई दिए और लोगों की जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद बकेवर कस्बा इंचार्ज सड़कों का जायजा लेने निकले। जहां पर सराफे की दुकान का जायजा लिया और सराफे दुकान मालिक से सीसीटीवी लगाने की अपील की।